आईएसआई के हनीट्रैप में उलझकर एयरफोर्स के एक ऑफ़िसर का करियर ना सिर्फ़ तबाह हो गया बल्कि देश की सुरक्षा में सेंद लग गई. हनीट्रैप का शिकार बने एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टेन अरुण मारवाह का करियर अब तक बेहद शानदार था. वो एक जांबाज़ ऑफ़िसर के तौर पर जाना जाता था और अगले साल रिटायर भी होनेवाला था. लेकिन अपने रिटायरमेंट से ऐन पहले मारवाह फ़र्ज़ी लड़कियों की मुहब्बत में ऐसा फंसा कि तबाह हो गया. उसने एयरफोर्स की जानकारियां दुश्मनों को लीक कर दी. अब मारवाह को नौकरी से तो हाथ धोना पड़ेगा ही, वो जेल भी जाएगा.