गुड़गांव में हुए एक दर्दनाक हादसे में दो जुड़वा बहनों की जान चली गई. दोनों की मौत कार में दम घुटने से हुई. घर से चंद मीटर की दूरी पर खड़ी कार के पास में दोनों बहने खेल रही थी और इसी दौरान वो कार में दाखिल हो गई जिसके लॉक होने से दोनों की मौत हो गई.