दिल्ली NCR में चोरों ने ATM तोड़ कर उनसे रुपये चुरा लेने को अपना सबसे पसंदीदा शगल बना लिया है. क्योंकि बिना सिक्योरिटी गार्ड्स वाले एटीएम को टार्गेट करने पर इन्हें किसी तरह के विरोध का या पकड़े जाने का खतरा नहीं होता और एक बार एटीएम तोड़ने में कामयाब हो जाने पर एक ही झटके में लाखों रुपये हाथ लग जाते हैं. लेकिन चोरों के इसी शगल की बदौलत यहां एटीएम बूथ के सीसीटीवी कैमरों में ऐसी-ऐसी अजीबोग़रीब और चौंकानेवाली तस्वीरें क़ैद हो रही हैं कि क्या कहने? पीसीआर में देखिए पूरी रिपोर्ट.