दिल्ली जब पूरी तरह शांत हो जाती है, रात भी जब अपने शबाब पर होती है और तो और जब पुलिस भी सड़कों से नदराद होती है, तब दिल्ली की सड़कों पर निकलती है एक जोड़ी जो सिर्फ और सिर्फ घरों के बाहर खड़ी बाइक्स को अपना निशाना बनाती है. वारदात पूर्वी दिल्ली की जहां बीती तीन रातों में तीन मोटरसाइकिल पर धावा बोला गया... खुलासा तब हुआ जब सीसीटीवी कैमरों में उन चोरों की तस्वीर दिखाई दी...