दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में गुलेल गैंग के बदमाशों ने शूटिंग के इंटरनेशनल खिलाड़ियों की गाड़ी का शीशा तोड़कर उनके सामान पर हाथ साफ कर दिया. बदमाशों ने गाड़ी का शीशा तोड़ने के बाद कार में रखे तीन बैगों को उठाया और रफूचक्कर हो गए. इंटरनेशनल शूटिंग के खिलाड़ी दीपक आर्य की कार का शीशा तोड़कर चोर दीपक और उनके साथी शूटर्स के बैग ले उड़े शीशा टूटने की इत्तिला मिलते ही उन्होने इस बात की सूचना अंबेडकर नगर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास छानबीन भी की लेकिन उन्हें कोई कामयाब नहीं मिली.
In Ambedkar Nagar in Delhi, ruffians of catapult gang broke the glass of the car of international shooters and robbed three bags from the car. After breaking the glass with catapult, these ruffians took away the bags of international shooter Deepak Arya and his friends. As soon as the shooters found about the incident, they informed in the Police Station of Ambedkar Nagar. The police investigated in and around the area, but they found nothing.