आम तौर पर झपटमार बाइक पर ही आते हैं और किसी को अचानक अपना शिकार बना कर फरार हो जाते हैं, लेकिन इस बार गाजियाबाद से झपटमारी की ऐसी सीसीटीवी तस्वीर आई है, जिसमें एक झपटमार पहले बड़े आराम से अपने शिकार के आस-पास मंडराता रहा और मौका मिलते ही उसके गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गया. खास बात ये रही कि ये झपटमार पैदल ही आया था, पैदल ही चला गया. वीडियो देखें.