दिल्ली की एक शादी में खूब रौनक हो रही थी. तमाम रिश्तेदार शादी की रस्मों-रिवाज में बिजी थे और उन लोगों के बीच में ही मौजूद था एक बच्चा, जो सही मौके का इंतजार कर रहा था. दुल्हन की बहन ने कुछ सेकंड के लिए गहने और कैश से भरा बैग कुर्सी पर क्या रखा, वो गायब हो गया. सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई तो सामने आया शादी के नन्हें शैतान का चेहरा. देखिए PCR.