कोरोना के कहर से दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है. सुपर पावर अमेरिका भी इसकी चपेट में है. कोरोना से अमेरिका में चीन से ज्यादा मौत हो गई हैं. जबकि अकेले अमेरिका में 1 लाख 88 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. तो इटली और स्पेन में भी हर दिन कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इन सबके बीच, कुछ छोटे देशों ने कोरोना को हरा दिया है. पीसीआर में जानिए कौन से हैं वो देश और भारत को उनसे क्या सीखना चाहिए.