दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम कम होने का नाम ही नहीं ल रहा है. हालत ये है कि चोर और झपटमारों से घबरा कर अब लोगों ने रास्ते में मोबाइल फ़ोन पर बात करना कम कर दिया है, महिलाएं ज़ेवर पहनना छोड़ चुकी हैं. लेकिन झपटमार फिर भी नहीं मानते. आज कहानी दो ऐसे झपटमारों की, जो जुर्म की वारदात को अंजाम देते वक्त रंगे हाथ धरे गए, फिर उनके साथ क्या हुआ, कैसे हुआ? ये सब बताने की नहीं, देखने की चीज़ है. देखें वीडियो.
In Delhi, street crime is rising day by day. The situation has become worse that people are afraid to come out of their houses. Due to fear of snatchers, people avoid talking on mobile phone when on road, women refuse to wear jewellery. In this episode of PCR we will tell about two snatchers who were caught red- handed and then badly beaten by the crowd. Watch video.