चमचमाती मर्सडीज कार, साथ में फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती खूबसूरत मॉडल, ब्रांडेड कपड़े और महंगी घड़ी. कुछ ऐसा ही स्टाइल होता था उस ठग का जो वेडिंग प्लानर बनकर दिल्ली और एनसीआर में ही नहीं बल्कि मुंबई तक लोगों को चूना लगा चुका है. पूरे एक साल से यूपी एसटीएफ उसका पीछा कर रही थी लेकिन वो हर बार चकमा देकर निकल जाता था, लेकिन इस बार उसकी किस्मत ने उसे धोखा दे दिया. देखें- 'पीसीआर' का ये पूरा वीडियो.