चोर और गुनहगारों की दुनिया ऐसी भी हो सकती है, ये देख कर आप हैरान रह जाएंगे. दिल्ली एनसीआर की हाई प्रोफाइल शादियों में घुस कर कीमती चीजों पर हाथ साफ करने वाले बच्चे वैसे तो अपने उम्र के हिसाब से मासूम होते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि ना तो इनका काम मासूमों वाला है और ना ही काम करने का तरीका. यकीन नहीं आता तो देखिए हमारी ये रिपोर्ट, जिसमें चोरी का काम करते ऐसे छोटे-छोटे बच्चे बाकायदा किराए पर लिए और दिए जाते नज़र आ रहे हैं. देखें- 'पीसीआर' का ये पूरा वीडियो.