मोटे बोनस का लालच देकर वो एक खास बैंक एकाउंट में वो पैसे जमा कराते और फिर उसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो जाता. ऐसे ही शातिर चालों को अपनाकर ठगों के एक गैंग ने 184 लोगों को 1 करोड़ 40 लाख रुपये का चूना लगा डाला, हालांकि पुलिस को मिली एक शिकायत के बाद उनकी ठगी के इस धंधे से पर्दाफाश हो गया और पांच ठग धरे गए. देखें- 'पीसीआर' का ये वीडियो.