दिल्ली के वजीराबाद इलाके से किडनैप हुए एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या की गुत्थी को क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने इस मामले में अभिषेक नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसपर संपत्ति विवाद में हत्या करने का आरोप है. बता दें कि 2016 में नैना नाम की एक लड़की की हत्या कर दी गई थी. उत्तर प्रदेश पुलिस ने नैना का शव कार समेत एक नहर से बरामद किया था. यूपी पुलिस इसे ऑनर किलिंग का मामला समझ बैठी और केस को ऑनर किलिंग मानकर जांच पड़ताल करती रही.
Two years after a Delhi school teacher was murdered and her parents and brother went missing prompting the Uttar Pradesh police to book and charge sheet her missing family members for honor killing, Delhi Police on Thursday said they have arrested a man who had allegedly murdered all the four members of the family over a monetary dispute. The alleged killers sought help from two people, who the Delhi police hope to use as witnesses.