लड़की के परिवार की बाबा पर अटूट भक्ति थी, मां-बाप को देखकर लड़की ने भी बाबा के आश्रम में जाना शुरू कर दिया. पहले तो बाबा ने लड़की को मौत का डर दिखाकर उसके पहले पति से उसका तलाक कराया और फिर दूसरी शादी भी कराई. हालांकि बाबा का इरादा कुछ और ही था. इससे पहले लड़की बाबा के इरादों को समझ पाती उसके साथ बाबा ने रेप की वारदात को अंजाम दे दिया. देखें- ये पूरा वीडियो.