कपिल गुर्जर का नाम इन दिनों सुर्खियों में है. वही, जिसने शाहीनबाग में प्रदर्शनकारियों के नज़दीक हवाई फायरिंग की थी. अब चूंकि मामला फायरिंग का था, तो जांच पुलिस को ही करनी थी. पुलिस ने कपिल को पकड़ा भी और जांच भी की. लेकिन जैसे ही जांच के बाद पुलिस ने अपना मुंह खोला, तो लगा कि खाकी नहीं, बल्कि खादी बोल रही है. आख़िर क्यों किया पुलिस ने ऐसा? देखें वीडियो.