ऑस्ट्रेलिया में बैठी बॉलीवुड की हिरोईन ईशा शरवानी ने कभी ख्वाबों में भी नहीं सोचा था कि उसे दिल्ली के ठग डरा धमका कर लाखों का चूना लगा देंगे. लेकिन इन ठगों ने कुछ ऐसा ही किया. पहले टैक्स चोरी का डर दिखा कर रुपये वसूले और फिर टेरर फंडिंग का भी झांसा देने की कोशिश की. लेकिन जब बदमाशों ने अति कर दी, तो ईशा को शक हो गया और वो पुलिस के पास पहुंच गई. इसी पर देखिए पीसीआर.