शैलजा के क़त्ल की वजह को लेकर कई सवाल हैं. पुलिस की अब तक की थ्योरी बताती है कि मेजर निखिल हांडा शैलजा से शादी करना चाहता था और शैलजा इसके लिए मना कर रही थी, जिससे गुस्सा कर निखिल ने उसकी जान ले ली. जबकि निखिल ने पुलिस से ठीक उल्टी बात कही है. उसकी मानें तो शैलजा ही उससे शादी करने का दबाव बना रही थी और वो उससे पीछा छुड़ाना चाहता था. जबकि शैलजा के घरवालों की मानें तो निखिल ही शैलजा के पीछे पड़ा था. सवाल ये है- आख़िर सच क्या है?