रुपये पैसों का झगड़ा अक्सर रिश्तों के टूटने की वजह बन जाता है, लेकिन रिश्तों के साथ-साथ जब ऐसे झगड़े हड्डियों के टूटने की वजह भी बन जाए, तो तकलीफ दोगुनी हो जाती है. तो आज पीसीआर की शुरुआत एक ऐसी ही खबर से, जिसमें एक शख्स को अपने ही रिश्तेदार से उधार के रुपये वापस मांगना भारी पड़ गया. रुपये तो नहीं मिले, लेकिन रिश्तेदार ने ऐसा कातिलाना हमला किया कि अब उधार देनेवाले की ही जान पर बनी है. देखिए पूरा वीडियो....