आपने दिल्ली में अक्सर लोगों को अपना शिकार बनानेवाले सम्मोहन के लुटेरों के बारे में तो ज़रूर सुना होगा, वो लुटेरे... जो लोगों को अपनी बातों में उलझा कर उनसे उनकी कीमती चीजे झटक लेते हैं. लेकिन आज आपको दिखाएंगे इन्हीं लुटेरों की करतूत वो भी बिल्कुल लाइव. क्योंकि इस बार इन लुटेरों की करतूत एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें लुटेरे ना सिर्फ एक महिला को सम्मोहित करते, बल्कि उससे उसके कीमती जेवर लूटते हुए भी साफ साफ नजर आ रहे हैं. देखें पीसीआर.