नाइट क्लब में एंट्री ना देना भी किसी की ज़िंदगी पर भारी पड़ सकता है, ये उस नाइट क्लब के मालिक ने कभी ख्वाबों में भी नहीं सोचा था. लेकिन दिल्ली एक फ़ाइव स्टार होटल में नाइट क्लब चलानेवाले कबीर तलवार के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. क्लब से लौटने पर घात लगा कर इंतज़ार कर रहे गुंडों के एक गैंग ने उसके घर के बाहर ही उस पर जानलेवा हमला किया और उसे बुरी तरह पीटा. हालांकि एक मामूली वजह को लेकर हुई खून खराबे की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई.
A group of men attacked a club owner and his bodyguard in front of the owner's house in central Delhi after he refused to let them enter his club.