हर रोज स्नैचर दिल्ली के किसी ने किसी इलाके में झपटमारी की वारदात को अंजाम देते हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती है. लेकिन इस बार दिल्ली पुलिस ने भी स्नैचरों पर ऐसा डंडा चलाया कि महज तीन दिन के भीतर आठ झपटमार माल समेत पुलिस की गिरफ्त में हैं. आज पीसीआर में बात ऐसी ही झपटमारों की, जिन्होंने आमजन के साथ-साथ पुलिस की नाक में दम कर रखा है.
Snatchers in Delhi are quite active in almost every area of national capital. Police always fails to catch these snatchers. But this time Delhi police have caught 8 snatchers with looted material in just three days. Today we will talk about these snatchers in PCR, watch video.