दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने दावा किया कि दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम में 25 फीसदी की गिरावट आ गई. लेकिन हक़ीक़त ये है कि यहां स्ट्रीट क्राइम ने ही लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लूटपाट और छीनाझपटी की बात तो छोड़िए, अकेले इसी महीने दिल्ली की अलग-अलग सड़कों पर गोलीबारी और गुंडागर्दी में चार से पांच लोगों को अपनी ज़िंदगी गंवानी पड़ी.