वैसे तो दिल्ली में न जाने कितने चोर काम कर रहे होंगे लेकिन कुछ ऐसे हैं जो अपने कारनामों से अपनी छाप छोड़ जाते हैं. उनमें सबसे दिलचस्प है उम्र के 80 बसंत देखने वाला वो चोर जो अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद गुनाह के रास्ते को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. जेल से जो उसका नाता बना है वो लगता है उसके मरने के बाद ही छूटेगा. देखें पीसीआर.
Dhaniram Mittal, also known as Indian Charles Sobhraj is a law graduate. For nearly six decades, he has been in and out of jail in a number of cases. He and his gang members are involved in a huge number of criminal cases. Watch PCR for more details.