आजकल की ऑनलाइन की दुनिया में अपराधी भी tech savy होते जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ठग को पकड़ा है जिसने एक शॉपिंग वेबसाइट को एक दो लाख का नहीं बल्कि पचास लाख का चूना लगा दिया. वो महंगे फोन बुक कराने के बाद वेबसाइट पर डिब्बा खाली मिलने की कंप्लेंट देता और दिए गए सारे पैसे वेबसाइट से रिफंड करा लेता, किंतु अपनी लाख चालाकियों के बावजूद वो सलाखों के पीछे है. कैसे करता था वो ठगी का ये पूरा धंधा देखिए पीसीआर में...