पीसीआर के पिछले एपिसोड में हमने 'दो घंटे की एक दुल्हन' की दर्दनाक कहानी दिखाई थी. उस लड़की की कहानी जिसे शादी के फौरन बाद ससुराल के रास्ते में लुटेरों ने मौत के घाट उतार दिया था. लेकिन अब उसी कहानी में एक नया ट्विस्ट आ गया है. शक़ है कि उस दुल्हन का क़त्ल लूटपाट की वजह से नहीं, बल्कि इकतरफ़ा प्यार के चलते हुआ. और तो और लुटेरों ने क़त्ल से पहले दस मिनट तक दुल्हन से अकेले में बात भी की. वैसे तो इस मामले में पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं..