दिल्ली पुलिस ने लुटेरों के ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसके बदमाश लूटपाट के रात के अंधेरे में बाकायदा सज-संवर कर निकला करते थे. वो रास्ते में लड़कियों के भेष में खड़े हो कर लोगों से लिफ्ट मांगते और भी उनकी खूबसूरती की जाल में फंसता, समझ लीजिए कि फिर लूट-पिट कर ही बाहर निकलता.