गुड़गांव में एक प्लेसमेंट एजेंसी का फर्जीवाड़ा सामने आया है. दरअसल ये एजेंसी मेड को काम करने के लिए भेजती तो थी लेकिन वही मेड उस घर से चोरी करती थी. इस बार ये मेड रंगे हाथ पकड़ ली गई. ये एजेंसियां की मेड पर चोरी करने का दबाव बनाती थी.