पीसीआर में जानें दिल्ली के चोरों को जो सिर्फ और सिर्फ अपने शौक की खातिर चोरी करते हैं और शौक ऐसे कि बड़े-बड़े रईस भी फेल हो जाएं. इसी शौक की खातिर इस गैंग ने दर्जनों वारदातों को अंजाम दे डाला और हर वारदात के बाद ये घूमने निकल जाते हैं. स्नैचिंग, लूटपाट, मर्डर और जबरन वसूली जैसी दर्जनों वारदात को जरिया बनाकर इन लोगों ने पूर्वी दिल्ली में कोहराम मचाया हुआ था. लेकिन बीते साल हुई 4.5 लाख की एक लूट ने इन्हें पुलिस का दुश्मन बना दिया, तभी से पुलिस इनके पीछे हाथ धोकर पड़ गई और धरपकड़ में गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.