क्या आपने सुना है नकली चेक बन सकते है? लेकिन, दिल्ली के एक शातिर गैंग ने ने सिर्फ नकली चेक बनाए बल्कि श्री शिरडी साई बाबा ट्रस्ट के नाम पर दो अलग अलग चेक से 11 करोड़ 71 लाख रुपये की मोटी रकम निकलवाने के लिए बैंक में नकली चेक डाल दिए.