उस मनहूस रात को क़ातिलों ने ग़ौरव को तब अपना निशाना बनाया था, जब वो अपनी कार से घर लौट रहे थे. रास्ते में उन्होंने अपनी बीवी से बात भी की थी और जब आख़िरी बार उनकी अपनी बीवी से बात हुई, तब गौरव ने कहा था कि वो अपनी गाड़ी के कागज़ दिखा कर तुरंत घर आ रहा हैं. यानी उस रात कोई था, जिसने सड़क पर चेकिंग के नाम पर गौरव को रोका था. कौन था वो? देखें PCR का ये एपिसोड.