कहते हैं ज़िंदगी से अनमोल दूसरी कोई चीज़ नहीं. जान है, तो जहान है वाली कहावत भी तभी बनी है, लेकिन कई बार लोग मामूली चीज़ों के लिए भी ज़िंदगी दांव पर लगाने से बाज़ नहीं आते. आज पीसीआर की शुरुआत एक ऐसी ही सांसें रोक देनेवाली कहानी से, जिसका वीडियो देख कर कुछ देर के लिए कोई भी सन्न रह जाएगा. गुरुग्राम में एक युवती बिल्डिंग की छत पर चढ़ गई और देर तक नीचे कूदने की धमकी देती रही. देखिए वीडियो.
A woman in Gurugram created a Sholay film style suicide scene on top of her office building after she was fired from her job. The woman was upset after she was fired and then she threatened of suicide from office terrace. The female employee stood on the edge of the terrace. Watch this episode of PCR for more details.