सोनीपत के इस मासूम बच्चे की तबीयत काफ़ी खराब थी. उसकी बिगड़ती हालत को देख कर प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसे सरकारी अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया. घरवाले एंबुलेंस में बच्चे को लेकर अस्पताल के लिए रवाना भी हुए, लेकिन जब तक मासूम अस्पताल पहुंचता, उसकी सांसे उखड़ चुकी थीं. और जानते हैं ऐसा क्यों हुआ? क्योंकि नेताजी रोड जाम कर रैली निकाल रहे थे और नारेबाज़ी और शोर शराबे के बीच लाख फरियाद के बावजूद किसी ने एंबुलेंस के लिए रास्ता नहीं दिया.