पिछले 38 दिन से सात राज्यों की पुलिस के लिए पहेली बनी हनीप्रीत आखिर सामने आ ही गई. उसे पुलिस नहीं पकड़ पाई, लेकिन हां आजतक ने हनीप्रीत को जरूर खोज निकाला. पहली बार हनीप्रीत ने उन सभी सवालों का जवाब दिया, जो उसकी गुमशुदगी के बाद से ही तैर रहे थे. उसका सबसे ज्यादा जोर इस बात पर ही था कि उसके औऱ राम रहीम के पाक रिश्ते को बदनाम किया गया है.