दिल्ली के करीब बसा गुरुग्राम अपनी तरक्की और चकाचौंध के लिए ही ज़्यादा जाना जाता है. लेकिन इस बार गुरुग्राम में मियां बीवी के बीच हुआ झगड़ा ऐसे खतरनाक अंजाम तक पहुंच गया कि झगड़े की कहानी सुनकर ही लोगों के रौंगटे खड़े हो गए. एक पति ने अपनी पत्नी की जान ली और वो भी उसे 42 बार चाकुओं से गोद कर. देखिए चाकुओं से छलनी कर बीवी की मौत की भयानक कहानी.