क्या सचमुच दिल्ली के लोग सीने में दिल की जगह पत्थर लिए घूम रहे हैं. ये तल्ख बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब भी दिल्ली को दिलवालों की होने का सुबूत देने का वक़्त आता है, लोग या तो कन्नी काट कर निकल लेते हैं या फिर किसी के मुसीबत में फंसे होने के बावजूद बस तमाशा देखते हैं. अगर ऐसा नहीं होता आनंद विहार फ्लाई ओवर पर बीती रात लोगों ने एक एक्सीडैंट के बाद दो गाड़ियों में जल रहे पांच लोगों को बचाने की बजाय उनका वीडियो ना शूट किया होता.
On Wednesday night two cars collided and burst into flames, resulting in death of three people on Anand Vihar Flyover. Three people charred to death and people who witnessed the incident were busy making the videos, instead of helping the people inside the car. Watch Video