डीआरआई की टीम जब एक एयर हॉस्टेस का पीछा करती हुई जेट एयरवेज की फ्लाइट में दाखिल हुई, तो किसी ने ख्वाबों में भी नहीं सोचा था कि उन्हें ऐसा भी मंजर देखने को मिलेगा! लेकिन जब पुलिसवालों ने एयर हॉस्टेस की बैग की तलाशी लेनी शुरू की, तो एल्युमिनियम फॉइल में उसे इतने डॉलर मिले कि गिनते-गिनते अफ़सर थकने लगे. देखें- 'पीसीआर' का ये वीडियो.