उम्र भले ही सीनियर सिटिजन की हो गई हो लेकिन काम अब तक एक बिगड़ैल नौजवान जैसे हैं. पैसों की खातिर वो किसी की भी सुपारी लेकर उसका काम तमाम करा सकती है. पूरे आठ महीने तक पुलिस के साथ आंख-मिचौली करने के बाद आखिर वो पुलिस के जाल में फंस ही गई. पुलिस के हत्थे चढ़ी 62 वर्षीय बसीरन को उसकी गैंग के सदस्य 'मम्मी' के नाम से बुलाते थे. देखें- ये पूरा वीडियो.