पति को बीवी के नाजायज रिश्तों का शक था. उसने बीवी का कत्ल तो किया ही, मगर साथ ही उसकी गोद में सो रहे अपने डेढ़ साल के बच्चे को भी चाकुओं से मार डाला. मगर, इससे भी ज्यादा चौंकानेवाली बात ये थी कि वहीं उसी कमरे में उनका चार साल का एक दूसरा बेटा भी सो रहा था, लेकिन इस दूसरे बेटे को कातिल बाप ने खरोंच तक नहीं लगाई.