करवा चौथ के दिन जब महिलाएं अपने पति की लंबी और सेहतमंद जिंदगी के लिए ऊपरवाले से दुआएं मांग रही थीं, गुरुग्राम की एक पॉश सोसायटी में पति-पत्नी के बीच 'वो' यानी तीसरे का जहर कुछ ऐसा घुला कि महिला की जान चली गई. वैली व्यू सोसाइटी में रहने वाली 38 साल की इस महिला की मौत आठवीं मंजिल से रहस्यमयी हालत में नीचे गिरने की वजह से हुई. पति ने जहां इसे खुदकुशी बताया है, वहीं लड़की के घरवाले उसके पति को ही कत्ल का कुसूरवार बता रहे हैं. देखें, पूरा वीडियो.
A senior executive at a private firm, had allegedly developed a relationship with a married woman who lived in the same building, killed his wife by pushing her off the balcony of their eighth floor flat.