दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में एक बार फिर गोली चली और एक और लाश गिर गई. रोहिणी कोर्ट में आए दिन इस तरह की वारदात हो रही हैं. अप्रैल में ही ठीक इसी तरह से एक कैदी को मौत के घाट उतार दिया गया था. कोर्ट के अंदर जिस तरह से ये वारदातें हो रही हैं, वो वाकई में चौंकाने वाला है और कोर्ट परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है.