दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में जब चोटी काटने का आतंक तारी है. तो ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या चोटी काटने वाला कोई बाहरी है या फिर घर में ही कोई ऐसी बदमाशियां कर रहा है. इसी पर बात कर रहे हैं दिल्ली पुलिस के आला कर्मचारी. देखें कि क्या चोटी कटने को लेकर उठ रहे सवाल अंधविश्वास की उपज हैं या फिर वाकई ऐसा कुछ राजधानी और आस-पास के राज्यों में घटित हो रहा है? देखें पीसीआर...