दिल्ली की सड़कों पर घूमने वाला यह बुजुर्ग किसी भी आम बुजुर्ग शख्स की तरह दिखता है. मगर धनीराम मित्तल उर्फ इंडियन चार्ल्स शोभराज के कारनामे आपको दातों तले उंगली दबाने को मजबूर कर देंगे. 77 साल का यह बुजुर्ग कभी वकील होता है तो कभी मजिस्ट्रेट और अपनी ठगी जारी रखता है. यह पिछले 40 सालों से ऐसी धोखाधड़ी कर रहा है. देखें पीसीआर...