राजधानी दिल्ली के आश्रम इलाके में एक शख्स को सिर्फ इसलिए कुछ लोगों ने पीट डाला क्योंकि उसने गाड़ी को रास्ते से हटाने के लिए कहा था. इलाके के बदमाशों ने दर्जनभर लोग इकट्ठा किए और तब तक पीटते रहे जबतक वो अधमरा नहीं हो गया. दिल्ली वालों का गुस्सा वाकई सातवे आसमान पर रहता है. ज़रा सी बात हुई नहीं कि लोग मरने मारने पर उतारू हो जाते हैं.