उत्तरी दिल्ली में दिल्ली यूनिवर्सिटी के नजदीक के बोंटा पार्क में दिल्ली पुलिस को 12 घंटे की मशक्कत के बाद एक लाश मिली. हत्या करने के बाद कातिल (पति) भूल गया था पत्नी का पता. जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतारा. इसके अलावा देखें कि कंझावला में एक नाबालिग के हत्या के पीछे क्या वजह है. आखिर हत्यारों ने एक नाबालिग के साथ ऐसी वहशियाना हरकत कैसे की. देखें कि जतिन की मौत के पीछे क्या वजह है?