पाकिस्तान में नोट छापे जाते हैं फिर उन्हें नेपाल और बांग्लादेश के रास्ते भारत में सप्लाई किया जाता है. लेकिन चिंता की बात ये है कि इस बार नोट छापने वाले सौ-सौ के नोटों को बाजार में उतार रहे हैं जिनको लोग कम ही चैक करते हैं. नोट के फीचर भी कुछ ऐसे हैं कि नकली और असली के बीच फर्क करना मुश्किल है.
प्लास्टिक के डिब्बों में बंद 100-100 के ये नोट भारत के बाजार में चलने के लिए आए थे. लेकिन इससे पहले ये नोट बाजार में अपनी जगह बना पाते दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इनको जब्त कर लिया. इन नोटों के साथ ही पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके कब्जे से 6 लाख रुपये के 100-100 के नोट मिले हैं.