जिस महिला को चलती कार में गैंगरेप करने के बाद ग्रेटर नोएडा में फेंक दिया था. पुलिस के मुताबिक उसके बयानों में विरोधाभास नजर आ रहा है. महिला ने पुलिस को कभी बताया कि वह सोहना से किडनैप हुई थी, तो कभी कहा कि गुडगांव से. महिला नशे की हालत में थी.
महिला का कहना है कि आरोपी उसे रात के डेढ़ बजे तक गाड़ी से गुडगांव में घुमाते रहे. लेकिन महिला ये नहीं बता पा रही है कि वो इतनी रात को किस काम से बाहर गई थी. पुलिस के मुताबिक वह रूट्स के बारे में भी अलग-अलग बयान दे रही है.