चोरों के ऐसे गैंग जिनके काम करने का तरीका बाकी चोरों से जुदा है. जुदा इस वजह से है क्योंकि बाहरी दिल्ली के एक ज्वैलरी शोरुम में चोर चोरी करने के लिए पूरी बारात अपने साथ लाए. चोरों की इस बारात में एक दो नहीं बल्कि 17 चोर शामिल थे.
कभी आपने सुना है कि कहीं चोरी करने 17 चोर गए हों लेकिन सीसीटीवी में कैद इन चोरों की तस्वीरों को देखने के बाद आप खुद ही हैरान रह जाएंगे. दिल्ली के नरेला में एक ज्वैलरी शोरुम को चोरों ने अपना निशाना बनाया. चौंकाने वाली बात ये है कि शोरुम में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए 17 चोर पहुंचे.