पीसीआर की खास पेशकश में देखिए कि गुंडे ने कैसे पुलिस के नाम पैगाम देकर जुर्म को अंजाम दिया. कैसे उसने लिखा कि वह जुल्म के खिलाफ अमन चाहता है लेकिन फैसला गर जंग से होगा तो जंग ही सही. इसके साथ ही देखें कि कैसी नकली पुलिस किसी असल वारदात को अंजाम देती है. इसके अलावा और भी बड़ी खबरें...