दिल्ली की सड़क की तो बात ही छोड़ दीजिए. घर के अंदर भी शातिर बदमाश ऐसी चालें चलते हैं कि आपको मालूम ही नहीं चलता और आप उनकी चाल का शिकार होकर लाखों रुपये गंवा बैठते हैं. आशीर्वाद गैंग के नाम से मशहूर ये गैंग आपके घर में घुसकर आपसे आशीर्वाद भी लेता है और आपकी गाढ़ी कमाई के पैसे भी. तरीका देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे.