एक बेटा पूरे दो मिनट 22 सेकेंड तक अपने पिता पर मीट काटने वाले चापर से वार करता रहा. पिता के चेहरे, गर्दन और सिर पर उसने एक दो नहीं बल्कि 36 वार किए. पिता की मौत तो एक दो वार में ही हो गई थी लेकिन सिर पर वहशत इस कदर सवार थी कि वो अपने पिता के बेजान जिस्म पर तब तक वार करता रहा जब तक वो थक नहीं गया.
पुलिसवालों से घिरे राहुल माटा ने पड़पड़गंज की अपनी सोसायटी में पूरे एक घंटे तक ऐसा कोहराम मचाया जिससे न केवल सोसायटी के लोग बल्कि इलाके के लोग भी दहशत में आ गए. उसने अपने पिता को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.